धाकड़ न्यूज: रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, रोहित ने पिछले साल ही T20 क्रिकेट से संन्यास ले िलया था। टी20 व टेस्ट को अलविदा कहने के बाद रोहित अब सिर्फ टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हिटमैन ने संन्यास का ऐलान ऐसे वक्त में किया जब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है।
रोहित के संन्यास के बाद विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट की संभावना जताई जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI से कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के िलए कहा है।

सेलेक्टर्स के सामने बड़ी चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के िलए टीम तय करने के िलए चयनकर्ता कुछ दिनों में बैठक करेंेगे और अगर िवराट और रोहित दोनों उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी। रिपोर्ट मे आगे दावा किया गया है कि कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद से ही संन्यास पर विचार कर रहे हैं। जहां उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वहज से उनकी काफी आलोचना हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस से सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर िदया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा होने वाला है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला था विराट को बल्ला
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का समाना करना पड़ा था। इस दाैरे पर एक मैचे को छोड़कर विराट बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं थे।
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8585&action=edit
ये भी पढ़ें https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8183&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8343&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8253&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8494&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8533&action=edit
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131