- 28 मई 2019 को गुरुग्राम में दाहिनी किडनी में पथरी थी, लेकिन डॉक्टर ने उनकी बाईं किडनी का ऑपरेशन किया।
- 10 दिसंबर 2016 को रोहतक में महिला की मौत, नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने का आरोप
धाकड़ न्यूज : गलत ओपरेशन करना भी अब आम बात सी हो गई है। पता ही नहीं चलता कि आप इलाज किस बीमारी का कराने जाओ और इलाज किसी और बीमारी का शुरू कर दिया जाए। आपरेशन किसी और अंग का होना हो और हो जाए दूसरे अंग का। कही पर लाेग फर्जी डिग्री लेकर लोगों की जान से खेल रहे हैं। तो कहीं लापरवाही का आलम है जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है तो कहीं लालच के कारण ऐसा हो रहा है।
ऐसा ही मामला गुरुग्राम में 28 मई 2019 को रोहतक निवासी अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी शीला को किडनी में पथरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी दाहिनी किडनी में पथरी थी, लेकिन डॉक्टर ने उनकी बाईं किडनी का ऑपरेशन किया।10 दिसंबर 2016 को पीजीआई रोहतक में परिजनों ने हंगामा करते हुए रोहतक सिविल अस्पताल की महिला डॉक्टर पर नसबंदी ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने का आरोप लगाया था। ऐसा ही एक मामला आज रोहतक में सामने आया है। जिसमें एक युवक ने निजी अस्पताल के डाक्टर पर आरोप लगाया कि पहले तो कहां कि पेट में चोट लगी है और पेट का ओपरेशन कर दिया। बाद में कहा की छाती में चोट लगी है। गलत ओपेरशन के बाद हालत बिगड़ी तो गरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया।
सोनीपत जिले के मंडोरी गांव के रहने वाले नवीन ने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया था। किसी राहगरी ने उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवा दिया व उसे सूचना दे दी। डाक्टर ने उसे बताया कि उसके भाई संदीप के पेट में चोट लगी है। उसका ओपरेशन करना पड़ेगा। डाक्टरों ने उसका ओपरेशन कर दिया। ओपरेशन के बाद भी संदीप का फिर से खून निकलना शुरू हो गया। डाक्टर उसे ओपरेशन थियेटर में ले गए और आकर कहा कि अब सब ठीक हो गया है।
गलती से उसके पेट का ऑपरेशन कर दिया
डॉक्टरों ने बतया कि संदीप की छाती में चोट लगी है। गलती से उसके पेट का ऑपरेशन कर दिया। संदीप की हालत दोबारा से फिर बिगड़ गई तब डॉक्टर ने उसे मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया। साथ ही 197000 का बिल बनाकर संदीप के भाई को दे दिया। डॉक्टर ने कहा कि आपको ₹60000 जमा करने होंगे। जब तक आप पैसा जमा नहीं करोगे हम रेफर नहीं कर सकते।
नवीन का आरोप अस्पताल के स्टाफ ने रेफर करने में देर लगाई
अस्पताल में सारे पैसे जमा करने के बाद भी अस्पताल के स्टाफ ने संदीप को ले जाने में काफी देर की। संदीप के भाई ने 12 डालकर पुलिस को मामले की शिकायत की उसने बताया कि 20 से 25 मिनट हो गए हैं लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं दी जा रही। मौके पर जब पुलिस पहुंची उसके बाद एंबुलेंस को अस्पताल से मेदांता के लिए भेजा गया। अस्पताल की ओर से संदीप के भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसने अस्पताल में हंगामा और मारपीट की।
सीसीटीवी फुटेज को चेक किया
संदीप के भाई ने कहा कि अगर उसने कोई मारपीट की है तो यहां सीसीटीवी लगी है इन सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाए। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि पुलिस मामले की जांच करें। इस मामले में जब डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो डॉक्टरों ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया।
For More Latest News: http://haryanadhakadnews.com

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN