Home » हरियाणा » सोनीपत » रोहतक की दादा लख्मी चंद यूनिवर्सिटी के बाद अब सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी अफीम के पौधे मिले

रोहतक की दादा लख्मी चंद यूनिवर्सिटी के बाद अब सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी अफीम के पौधे मिले

अफिम के पौधे।
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: सोनीपत के राई में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन के कैंपस में अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है । क्राइम यूनिट ने सूचना के आधार पर छापेमारी में अफीम के 400 पौधे बरामद किए पुलिस ने यूनिवर्सिटी के माली संतलाल को गिरफ्तार किया और वह तीन दिन के रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी की यूनिवर्सिटी के कैंपस में उगे अफीम के पौधों में से कई बार अफीम निकली जा चुकी है। पुलिस की टीम को कैंपस में अलग-अलग स्थान पर अफीम के पौधे मिले हैं।

माली संतलाल 9 साल से इस यूनिवर्सिटी में काम कर रहा है

यूनिवर्सिटी प्रबंधन से पता चला है की यूनिवर्सिटी में संतलाल जो एक माली का काम करता है वह पिछले 9 साल से इस यूनिवर्सिटी में काम कर रहा है इस कारण पुलिस ने माली संतलाल को अपने काबू में कर लिया यानी गिरफ्तार कर लिया और उसे तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। यह रिमांड कोर्ट से लिया गया है।

सोनीपत यूनिवर्सिटी में जो पौधे मिले है उनकी लंबाई 4 फुट के करीब है

पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी में जो अफीम के पौधे हैं उनकी लंबाई करीब 4 फुट की है ऐसे में लगता है की पौधे दो से ढाई महीने पहले ही उगाए होंगे। पुलिस ने अफीम के पौधे कटवाने के बाद उनका वजन करवाया तो वजन करीब 40 किलो का था। पुलिस इसकी जांच में लगी हुई कहीं इसके लिंक रोहतक यूनिवर्सिटी के साथ तो नहीं।

बता दें कि दो दिन पहले भी रोहतक की दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला यूनिवर्सिटी (डीएलसी सुपवा) में अफीम के पौधे मिले थे।145 के करीब पौधे मिले पौधों से अफीम निकालने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले मामला उच्चतर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और राज भवन तक पहुंच गया इस बारे में यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांगी गई है।

इससे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए- https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/5678/ पर क्लिं करें।

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment