धाकड़ न्यूज: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्रांस के पेरिस में प्रवासी हरियाणवी समुदाय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र रामराज्य के आदर्शों को साकार करने का प्रयास है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामनवमी की भी बधाई दी।
विदेश सहयोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नायब सैनी ने कहा कि आज जब हम विकसित हरियाणा-विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं, तो हमें भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ भी रामराज्य के आदर्शों को साकार करने के लिए एक प्रयास है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या तक हवाई सेवा का भी उद्घाटन करेंगे।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN