Home » मोटिवेशनल » राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्यमिता राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्यमिता राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Minister of State for Entrepreneurship Gaurav Gautam
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: जीटी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत का हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने कहा कि जो विद्यार्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में कौशल का प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है। सरकार ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है।

प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली

Minister of State for Entrepreneurship Gaurav Gautam
जीटी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत का हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने औचक निरीक्षण के दौरान।

प्रशिक्षण केंद्र की मैकेनिकल वर्कर, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया व विद्यार्थियों से उनके काम और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी हासिल की। मंत्री ने कई विद्यार्थियों से प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचने का समय भी जाना व उनके प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री ने निरीक्षण करते हुए लड़कियों से इलेक्ट्रिकल विंग के प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उनकी जानकारी ली व कहा कि इसमें और विस्तार किया जाएगा व बिल्डिंग का भी जीर्णोद्धार करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रशिक्षण केंद्रों का सुधार करना व विद्यार्थियों को अच्छा प्रशिक्षण दिलाना है ताकि वे कौशल में और आगे बढ़ सकें।

राज्य मंत्री से स्टाफ क्वार्टर बनवाने का अनुरोध किया

इस मौके पर स्टाफ के कुछ सदस्यों ने राज्य मंत्री से स्टाफ क्वार्टर बनवाने का भी अनुरोध किया जिस पर मंत्री ने प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। मंत्री ने परिसर में शौचालय को और दुरुस्त करने व साफ सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य विक्रम ने मंत्री को प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेड के बारे में बताया व इस बात की भी जानकारी दी कि यहां से उत्तीर्ण होने के बाद बच्चों का किस क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित है।

ये खबरे भी पढें:

Developed agriculture and prosperous farmers: कृषि वैज्ञानिक करेंगे किसानों से सीधा संवाद: कृषि मंत्री

फसलों के बीज के थैलों पर लगे “बार कोड टैग” से अब मिलेगी बीज की जानकारी

भारत का बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार 21 दिन बाद पाक ने लौटाया वापस, 23 अप्रैल को गलती से पाक सीमा में हो गए दाखिल

25 मई तक ड्रोन का उपयोग बंद  : मिश्रा

Whatsapp chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment