धाकड़ न्यूज़: हिसार के हांसी में रविवार को पकड़े गए 39 बांग्लादेशी नागरिकों का मंगलवार को स्थानीय सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। इसके बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच वेस्ट बंगाल ले जाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन सभी को हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर आया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया। मेडिकल जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी आरोपी शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं हैं।
यह था मामला
रविवार को हांसी तोशाम रोड से ईंट भट्टे पर काम करने वाले इन 39 मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिनकी पूछतात कर कागजी कार्रवाई चल रही थी। मंगलवार शाम को पुलिस की बस के द्वारा इन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच इनका मेडिकल करवाया गया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि, भट्ठे पर लेबर का मुंशी के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इनसे आईडी मांगी तो इस बात का खुलासा हुआ कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। इसके बाद पुलिस ने आगे की पूरी कार्रवाई की। पुलिस जांच में भी इनके पास भारत का कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला। जिसके बाद बॉर्डर पार से इनकी आईडी ऑनलाइन मंगवाई गई थी।
For more latest news https://haryanadhakadnews.com

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN