धाकड़ न्यूज़: हरियाणा में वीरवार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया जिसके तहत नांगल चौधरी नारनौल अटेली महेंद्रगढ़ कनीना भद्र लोहारू चरखी दादरी भिवानी तोशाम बावल रेवाड़ी बवानी खेड़ा में बादल छाए रहने गर्जना आसमानी बिजली 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं वह ओलावृष्टि की संभावना है
बुधवार शाम को नारनौल क्षेत्र में रात को तेज अंधड़ आया इससे पहले कई गांव में ओलावृष्टि भी हुई आंधी का असर महेंद्रगढ़ झज्जर वह साथ लगते जिलों में देखा गया मौसम विभाग ने रात को दो बार विभिन्न जिलों के लिए आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया कुछ क्षेत्र में आंधी और बूंदाबांदी होने की सूचना भी है आज गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ-साथ कुछ एरिया में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है
बदले मौसम ने किसानों को डरा दिया है गेहूं की कटाई और कढ़ाई का काम तेजी पर है और उनका पीला सोना खेतों में ही पड़ा है ऐसे में अंधड़ और बारिश दोनों से ही फसल में नुकसान का खतरा सा रहा है तापमान 40 डिग्री के पार जाने के साथ ही गर्मी और लू भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला हिसार रहा जहां का तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं बुधवार को हरियाणा के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई साथ ही प्रदेश का तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
For more latest news haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128