धाकड़ न्यूज : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का मास्टरमाइंड सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ही निकली। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही साहिल शुक्ला को अपने प्यार के जाल में फसाया और उससे मुस्कान ने अपने पति सौरभ का वध यानी कत्ल करवाया। मुस्कान काे पता था कि साहिल शुक्ला की मां मर चुकी है। साहिल अपनी मां को बहुत ज्यादा प्यार करता था उसे लगता था कि उसकी मां अब भी उससे बात करती है। मुस्कान को जब इस बात का पता चला तो उसने अपने दिमाग में एक प्लान बनाया। उसने एक फर्जी स्नेपचैट अकाउंट बनाया वह अकाउंट मुस्कान ने साहिल की मां के नाम से बनाया। मुस्कान ने उसकी मृत मां के बनाए अकाउंट से साहिल को मैसेज किया कि वह सौरभ का वध यानि कत्ल कर दे तो उसकी मां को शांति मिलेगी।
मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल 5 दिनों से जेल में बंद हैं। मुस्कान ने साहिल से मिलने के लिए साहिल से अनुमती मांगी है। पुलिस ने मुस्कान और साहिल के पति पत्नी होने का सबूत मांगा जो वह नहीं दे सके। मुस्कान ने अपना केस लड़ने के लिए पुलिस से सरकारी वकील की मांग भी की है।
जेल में दोनों एक दूसरे के पास रहने की मांग कर रहे
जेल में बंद मुस्कान कर ही है कि मैं साहिल के पास रहना चाहती हूं मैं उसके बिना नहीं रह सकती। मेरे घर वाले मेरी मदद नहीं करेंगे। मैं साहिल के बिना नहीं रह पाउंगी। यहीं बात साहिल भी कर रहा है कि वह भी बिना मुसकान के नहीं रह सकता। उसकी मां ने उसे मुस्कान के साथ रहने के लिए कहा है। जेल पुलिस की माने तो दोनों नशे के आदी हैं। नशे की मांग कर रहे हैं। नशा न मिलने से परेशान हैं।
यह था मामला
मामला है मेरठ का जहां पर एक महिला ने प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर डरम में डाल दिया। दाेनों ने उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। मंगलवार 18मार्च को जब आस-पास बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को बताया।

मुस्कान और सौरभ राजपूत ने लगभ्कग 7-8 साल पहले लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर सौरभ का अपने माता-पिता से विवाद हो गया था। अब सौरभ राजपूत अपनी माता-पिता से अलग होकर किराए पर रह रहा था। सौरभ मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। फिलहाल उसकी तैनाती लंदन में थी। 24 फरवरी को सौरभ मेरठ आया था।
पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने कबूल कर लिया की उसने ही प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की है।
पुलिस का शक 10 दिन पहले हुई हत्या
पुलिसका अनुमान है कि सौरभ की 10 दिन पहले हत्या कर दी गई। किसी को पता न चले इसलिए मकान के अंदर कमरे में रखे डरम में छुपा दिया था शव। इसके बाद मुस्कान पड़ोसियों को घूमने की बात कह कर बाहर चली गई। मंगलवार को पुलिस ने डरिल से डरम को तोड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया।पुलिस को दो घंटे शव निकालने में लग गए। पुलिस डरम को शव के साथ थाने ले गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132