Home » देश विदेश » उत्तर प्रदेश » मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला

मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

 

आरोपित मोहित को अपने साथ ले जाती पुलिस

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

मामला है मेरठ का जहां पर एक महिला ने प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर डरम में डाल दिया। दाेनों ने उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। मंगलवार 18मार्च को जब आस-पास बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को बताया।

सौरभ व उसकी आरोपित पत्नी मुस्कान

मुस्कान और सौरभ ने लगभ्कग 7-8 साल पहले लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर सौरभ का अपने माता-पिता से विवाद हो गया था। अब सौरभ अपनी माता-पिता से अलग होकर किराए पर रह रहा था। सौरभ मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। फिलहाल उसकी तैनाती लंदन में थी। 24 फरवरी को सौरभ मेरठ आया था।

पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने कबूल कर लिया की उसने ही प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की है।

पुलिस का शक 10 दिन पहले हुई हत्या

पुलिसका अनुमान है कि सौरभ की 10 दिन पहले हत्या कर दी गई। किसी को पता न चले इसलिए मकान के अंदर कमरे में रखे डरम में छुपा दिया था शव। इसके बाद मुस्कान पड़ोसियों को घूमने की बात कह कर बाहर चली गई। मंगलवार को पुलिस ने डरिल से डरम को तोड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया।पुलिस को दो घंटे शव निकालने में लग गए। पुलिस डरम को शव के साथ थाने ले गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स