
धाकड़ न्यूज़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट नए नोटिस जारी कर 3 मई तक जवाब मांगा है। यह नोटिस पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह की याचिका पर जारी किया गया है। ईमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और मंत्री पर उनके और उनके पिता के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने दावा किया था कि मोहाली के माजरी तहसील में पंचायत जमीन हड़पने के झूठे आरोप लगाए गए, जबकि उनके पास केवल छोटी बड़ी नग्गल गांव मे जमीन है। चंडीगढ़ की जिला अदालत ने उनकी शिकायत जुलाई 2024 में खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134