Home » हरियाणा » मुख्यमंत्री ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये से 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 152 करोड़ 87 लाख रुपये से 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

CM in mahendergad
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

1450 नलकूप कनेक्‍शन तीन महीने में किए जाएंगे जारी

धाकड़ न्यूज, महेंद्रगढ़ :  महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए विकास परियोजनाओं की सौगात का पिटारा खोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 152 करोड़ 87 लाख 92 हजार रुपये की 30 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। महेंद्रगढ़ विस में आयोजित एक जनसभा में सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि जो किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के पैसे जमा करवा चुके हैं, इस प्रकार के 1450 नलकूप कनेक्‍शन आने वाले तीन महीने में जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 2023 तक जो किसान ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्होंने भी जल्दी रुपये जमा करवा दए तो उनके लिए भी कनेक्‍शन जल्दी जारी करवा दिए जाएंगे।

4 माइनरों के पुनर्निर्माण की घोषणा

महेंद्रगढ़ से नारनौल तक 33 हजार केवी की बंद पड़ी लाइन को हटाया जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खातोद में जमीन उपलब्‍ध करवाने पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा। 4 माइनरों निहालवास, जैरपुर, सीसोठ, खायरा के पुनर्निर्माण के लिए 6 करोड़ 60 लाख रुपये की घोषणा की। महेंद्रगढ़ विधानसभा में 180 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा के 18 गांवों में स्कूलों की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ 38 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में हरियाणा रोडवेज का सब-डिपो बनाया जाएगा। उपरोक्त के अलावा, मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ विधानसभा के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।

2014 से महेंद्रगढ़ विस क्षेत्र में हुए 1570 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से महेंद्रगढ़ विस क्षेत्र में 1570 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस ने 10 सालों में 700 करोड़ रुपये के कार्य करवाए थे। हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार अब विकास के कार्य तीन गुणा तेजी से करवाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि महेंद्रगढ़ को विकास के मामले में आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।

हरियाणा को भारत के विकास का इंजन बनाना : सीएम 

मुख्यमंत्री ने सैनी ने कहा कि हरियाणा को भारत के विकास का इंजन बनाना है। सैनी ने कहा कि चुनावों के दौरान किए अपने संकल्पों में से सरकार ने 22 संकल्प पूरे कर दिए हैं। बाकी संकल्पों पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं।

सेना में सबसे ज्यादा लोग दक्षिण हरियाणा से : आरती सिंह राव

 स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रैली में कहा कि यह दक्षिण हरियाणा वीरों की धरती कही जाती है। सेना में सबसे ज्यादा लोग दक्षिण हरियाणा से जाते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने निस्तेनाबूत कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के जन-समर्थन से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। महेंद्रगढ़ में जल्द ही सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Katithal Double Murder: दो किशोरों के शव नाले में मिले, तेजदार हथियार से की गई हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स