हरियाणा धाकड़ न्यूज: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी “गांव चलो” अभियान के तहत पंचकूला जिले के रामगढ़ गांव की चौपाल में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने रामगढ़ के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
31 फीट ऊंची पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जिला अंबाला के गांव भूरेवाला स्थित एसआरएम कॉलेज परिसर में 31 फीट ऊंची पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला के देवीनगर में कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी और अखिल भारतीय कश्यप राजपूत सभा के 50वें वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, जिसमें सामुदायिक गौरव और एकता का जश्न मनाया गया। नायब सिंह सैनी ने देवीनगर में स्थानीय मंदिर का दौरा किया, माँ भगवती की पूजा की और #हनुमानजयंती के अवसर पर महर्षि कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी द्वारा 50वें वार्षिक मेले और जागरण का आयोजन गहरी श्रद्धा के साथ करने की सराहना की।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127