धाकड़ न्यूज: मुंबई के जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो -विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव-2025) में नारनौल की ऐतिहासिक इमारतें फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही हैं। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा पैवेलियन में न केवल राज्य के एतिहासिक स्थलों को दिखाया जा रहा है बल्कि हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत भी दिखाई जा रही है। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक नीरज कुमार ने इस संबंध में विस्तार से बताया कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के दिशा-निर्देश में यह पवेलियन लगाया गया है। इसका उद्देश्य फिल्मकारों को प्रदेश में फिल्म बनाने की ओर आकर्षित करना है।

ढोसी हिल्स की वीडियो बॉलीवुड और हॉलीवुड की प्रसिद्ध कंपनियों को लुभा रही
इस पैवेलियन में नारनौल शहर के ऐतिहासिक स्थान विशेष रुप से छाए हुए हैं। इनमें जल महल, महेंद्रगढ़ का किला, राय बाल मुकुंद का छत्ता, ढोसी हिल्स की वीडियो लगातार प्रदर्शित की जा रही हैं जो बॉलीवुड और हॉलीवुड की प्रसिद्ध कंपनियों को लुभा रही है। इस कार्यक्रम में दुनिया के 130 देशों से कला, संस्कृति, मीडिया, फिल्म और टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रमुख कंपनियां और दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं हैं।

“हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति-2022” का उद्देश्य राज्य में स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने “हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति-2022” के तहत सब्सिडी देने का प्रावधान भी किया गया है। इसमें चयनित फिल्मों को 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। इसका उद्देश्य न केवल राज्य की लोक संस्कृति को संरक्षित करना है, बल्कि सिनेमा के माध्यम से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना भी है। साथ ही, इसका उद्देश्य राज्य में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है। फिल्म नीति के निर्माण के बाद, हरियाणा ने बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को “सिंगल-विंडो” शूटिंग अनुमतियों और सब्सिडी प्रोत्साहनों के माध्यम से आकर्षित करना शुरू कर दिया है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/entertainment/8385/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/entertainment/8233/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132