महाराष्ट्र के पुणे में वेतन नहीं बढ़ने से नाराज ड्राइवर ने बदला लेने के लिए टेम्पो ट्रेवलर में खुद आग लगा दी जिससे टेम्पो ट्रेवलर में स्वार कंपनी के चार कर्मचारी जिंदा जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गयी। इससे पहले कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी मामले में साथ विवाद भी हुआ था जिससे नाराजगी जताते हुए आग लगा दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थारोट ने बताया चालक ने वाहन में जानबूझकर आग लगाई पुलिस जांच सामने आया चालक अपने सहकर्मियाें से नाराज था।
बदले की भावना से किया ये कृत : वेतन नहीं बढ़ने चालक का अपने सहकर्मियों के साथ विवाद हुआ और बदले की भावना जागी जिससे कि उसने इस वारदात को इंजाम दिया।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN