धाकड़ न्यूज: एमडीयू (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित की गई कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएफए पेंटिंग्स पंचवर्षीय के तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश, एमए-फाइन आर्ट्स ड्राइंग एंड पेंटिंग के प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमटीटीएम प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमकॉम आनर्स एनईपी प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए आनर्स- इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, हिन्दी के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी-फिजिक्स व जूलोजी के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी आनर्स- केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, गणित के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर रेगुलर, बीए व बीएससी पास तीसरे व पांचवें सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस तीसरे सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी-सांख्यिकी प्रथम सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN