धाकड़ न्यूज: हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग ने जनसुनवाई व बिजली निगम की एआरआर की रिपोर्ट आने के बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है। प्रदेश में बिजली के रेट 2 साल के बाद फिर से बढ़ाए जा रहे हैं। बिजली के रेट में 20 से लेकर 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की जा रही है। इतना ही नहीं विभिन्न कैटेगरी के लिए बनाए गए अलग-अलग स्लेब में भी कुछ बदलाव किए जा चुके हैं। बिजली के बढ़े रेट एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। 
प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ने से विपक्षी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने महंगी बिजली का पुर जाेर विरोध किया है। अभय ने कहा कि चुनाव झूठे वादों के आधार पर जीतना और चुनाव जीतने के बाद आम जनता से धोखा करना उन पर महंगाई की मार डालना तो भाजपा की आदत बन चुकी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि सरकार ने जीरो टैक्स के दावे किया था। लेकिन अब बिजली महंगी कर सरकार हर गरीब और मध्यम वर्ग से इसे वसूल रही है।
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार ने चुनाव में बिजली फ्री करने का वादा किया था। अब महंगी बिजली कर जनता को क्यों लूटा जा रहा है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132