Home » लेटेस्ट न्यूज़ » ‘मन की बात’ का 121वां एपिसोड : मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

‘मन की बात’ का 121वां एपिसोड : मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

पहलगाम आतंकी हमला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज:  पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुना। इस अवसर पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, श्री कार्तिकेय शर्मा, सुरेंद्र नागर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की जाएगी उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती, अखंडता अथवा माहौल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार ठोस कदम उठाएगी।

लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा संवाद का कार्यक्रम मन की बात‘ : राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सुना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम किसी भी लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा संवाद का कार्यक्रम है, जिसे हमारे देश के नागरिकों ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम  ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि न्याय मिलेगा तथा दोषियों और साजिशकर्ताओं को जवाब दिया जाएगा।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

ये खबर भी पढ़ें: 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु नदी जल समझौता रोका गया: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7693/

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment