धाकड न्यूज: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव थमने के बदले लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन में शांति और संयम की बात होती है लेकिन दिन ढलते ही पाकिस्तान फिर से अपनी नापाक हरकतें शुरू करते रहा है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात, राजस्थान तक ड्रोन से हमले की कोशिश की गई। इसको लेकर भारतीय सेना की ओर से बयान सामने आया है।
बारामुला से भुज तक 26 जगह दिखे पार्क ड्रोन इंडियन आर्मी
भारतीय सेना ने बताया कि शुक्रवार शाम उत्तर में बारामुला से लेकर दक्षिण में भुज तक इंटरनेशनल बॉर्डर और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थान पर ड्रोन देखे गए हैं। इसमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्र्रोन शामिल है।

इन जगहों पर दिखे पाकिस्तान ड्रोन
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ड्रोन बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला जैसे जगह पर देखे गए हैं।

फिरोजपुर में ड्रोन अटैक से हुए घायल लोग
सेना की ओर से जारी बयान में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान के ड्रोन अटैक ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया। जिसके परिणाम स्वरुप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की सफाई गई है। फिरोजपुर में ड्रोन हमले से कुछ गाड़ियां व पालतु पशु भी जल गए थे जिसे स्थानिय लोगों ने तुंरत प्रभाव लगी आग को बुझााई।भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बने हुए हैं और ऐसे भी सभी हवाई खतरों को काउंटर ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है। स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है और जहां भी आवश्यक हो पब्लिक कार्रवाई की जा रही है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत
व्हाटसअप चैनल लिंक: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN