हरियाणा धाकड़ न्यूज: भारत में अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है उत्तर पूर्व और मध्य भारत में दो से चार दिन अधिक लू के दिन रह सकते हैं केंद्र ने राज्यों को गर्मी से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं बिजली खपत की मांग बढ़ेगी।
cजबकि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रह सकता है न्यूनतम तापमान भी अधिक रहने की संभावना है उत्तर पूर्व मध्य और और उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक दिन को चलने की संभावना है।

दोपहर के समय बाहर ना निकले
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम में कहा गया है कि गर्मी बढ़ने से मानव स्वास्थ्य खतरा साबित हो सकती है गर्मी के दौरान लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। बाहर काम करने वाले को पूरे शरीर को रखने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनना चाहिए सर को सीधे धूप से ढकने के लिए छाता टोपी तो लिया पगड़ी या दुपट्टे का उपयोग करना चाहिए नंगे पैर धूप में नहीं जाना चाहिए इससे पैर जल सकते हैं गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसकी पूर्ति करने के लिए समय-समय पर ऑर्स नींबू पानी लस्सी नारियल पानी में अन्य तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए और सलाद अधिक से अधिक खाना चाहिए।
कहां कहां लगेंगे लू के थपेडे़
विभाग के अनुसार अबकी बार आने वाले दिनों गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है क्यूंकी IMD ने अलर्ट किया लू कुछ दिन ज्यादा चलने वाली है ये लू भारत में राजस्थान, पंजाब , हरियाण, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात , बिहार , छत्तीसगढ़महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों चलेगी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134