हरियाणा धाकड़ न्यूज: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है उसे NIA ने गिरफ्तार कर लिया पालम एयरपोर्ट पर उसे पटियाला कोर्ट में पहुंचा दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की रिमांड पर सुनवाई हुई NIA ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी है। NIA तहव्वुरराणा के खिलाफ सारे सबूत रखे हैं बहस पूरी होने के बाद कोर्ट तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA के रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय ले जाया गया वहां अब उससे विशेष टीम पूछताछ करेगी।
NIA ने कोर्ट में क्या कहा
NIA पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया जिनमें ईमेल्स शामिल है NIA ने अदालत से कहा है कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को कास्टोडियल पूछताछ जरूरी है NIA ने यह भी कहा कि तहव्वुर राणा ने अन्य षड्यंत्र कार्यों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश रची। कोर्ट ने राणा से यह भी पूछा की क्या वह खुद वकील रखना चाहते हैं या अदालत उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करें।
तहव्वुर राणा के वकील ने क्या कहा

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों की हिरासत में भेजा गया तहव्वुर राणा वकील दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि NIA ने 20 दिनों की हिरासत मांगी थी और काफी विचार विमर्श के बाद अदालत ने 18 दिनों की हिरासत दी है। अगर NIA को और समय चाहिए तो वह आवेदन करें मेडिकल टेस्ट के लिए अदालत ने विशेष निर्देश दिए हैं। उन्हें NIA के हिरासत में लिए जाने के बाद रिमांड के अंत में अदालत में वापस लाने से पहले एक व्यापक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा उनकी सभी मेडिकल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा उन्होंने अनुरोध किया है की अदालत में उनका प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी व्यक्ति खासकर जब हम DLSA से हैं अपना करते कर्तव्य हुए निभा रहे हैं वकीलों के खिलाफ कोई सार्वजनिक आक्रोश नहीं होना चाहिए।
तहव्वुर राणा कौन है?
तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी कनाडाई मूल नागरिक है वह पेशे से एक बिजनेसमैन और डॉक्टर है हालांकि यह 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड होने के लिए कुख्यात है
राणा का मुंबई हमलों से क्या संबंध
अमेरिकी अदालत के मुताबिक मुंबई हमले का मुख्य साजिश करता तहव्वुर राणा था उसने दुबई से मुंबई यात्रा कर घटनास्थल की रैकी की थी वह पाकिस्तान के खुफिया विभाग आईएसआई से जुड़ा था पुलिस की जांच के मुताबिक राणा मुंबई हमले के 5 दिन पहले मुंबई के पवई में था।
राणा अमेरिका कैसे पहुंचा
राणा ने पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई की थी वह पाकिस्तान आर्मी में बतौर डॉक्टर कार्यरत था लेकिन बाद में वह कनाडा चला गया वहां उसने नागरिकता भी प्राप्त कर ली थी। इसके बाद वह अमेरिका के शिकागो में रहने लगा जहां वह विभिन्न बिजनेस में डील कर रहा था।
राणा को भारत कैसे लाया गया
अमेरिका की एक संघीय अदालत में तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी राणा वर्तमान में लॉस एंजेलिस की जेल में हिरासत में था आज वह भारत आ गया।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132