धाकड़ न्यूज: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण बीसीसीआइ (BCCI) ने आईपीएल (IPL) टाल दिया है। हालांकि बीसीसीआइ ने नई तारीखों का एलान अभी नहीं किया है। अभी आईपीएल 2025 के 12 लीग मैच बचे थे। और लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को होना था। यह जानाकारी बीसीसीआइ ने दी है। साथ ही बीसीसीआइ ने कहा, जब देश में युद्ध जैसी स्थिति हो और क्रिकेट चल रहा हो यह अच्छा नहीं लगता।

जानकारी के अनुसार बता दें कि, जम्मू व पठानकोट समेत कई शहरों में हवाई हमलों के बाद वीरवार को पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा था। और धर्मशाला के स्टेडियम को ब्लैक आउट कर दिया गया और खिलाड़ियों समेत सभी लोगों को जल्द से जल्द स्टेडियम छोड़ने की सलाह दी गई है। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं, लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था।
For More Latest news: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: IPL2025: पंजाब व दिल्ली के बीच मैच रद्द हुआ, पाकिस्तान के नाकाम हमलों के देखते हुए लिया गया फैसला
Whatsapp Chanel Joine Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132