हरियाणा धाकड़ न्यूज: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम को जोड़ने वाले नए पंबन रेल ब्रिज को उद्घाटन किया तमिलनाडु में मंडपम रेलवे स्टेशन को रामेश्वरम रेलवे स्टेशन से देश के पहले वर्टिकल सस्पेंशन ब्रिज के जरीए जोड़ा गया है। ये तटीय बुनियादी ढांचे में कनेक्टिविटी और नवाचार का एक आधुनिक प्रतीक है। नया पंबन रेल ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने रामेश्वरम तांबरम चैन्नई नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई है।
लगभग 2 किलोमीटर लंबा है पंबन ब्रिज
पंबन ब्रिज में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है इसकी लंबाई लगभग 2.08 किलोमीटर है यह पुल 99 स्पैन से लैस है इसमें अत्याधुनिक 72.5 मीटर वर्टिकल लिफ्ट सेक्शन है। यह लिफ्ट मैकेनिज्म 17 मीटर तक ऊपर उठने की अनुमति देता है।जिससे जहाजों को गुजरने में मदद मिलती है।
बेहद खास तरह से डिजाइन किया गया है
समुंद्र में बने करीब 2 किलोमीटर लंबे पुल को स्टेनलेस स्टील , जंगरोधी पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग और पूरी तरह से वेल्डेड जोड़ो के साथ डिजाइन किया गया है यह पुल लंबे समय तक टिकाऊ है। इसकी देखभाल भी कम से कम करनी पड़ती है।

बेहतरीन तकनीक का उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा जैस प्राेजेक्टस भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास कार्यों का हिस्सा हैं यह दिखाता है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बड़े पैमाने पर देश के विकास के लिए काम कर रही है। रामनवमी के इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से यह भी अपील की है वे देश के विकास के इस सफर में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और पर्यावरण को बचाने के लए हर संभव कदम उठाएं।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN