धाकड़ न्यूज, हरियाणा : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने समिति की बैठक में विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली निगम द्वारा सब स्टेशन एवं इलेक्ट्रिक पोल इत्यादि की स्थापना की जाए, ताकि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर में राज्य के ऊर्जा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहे। मंत्री ने कहा कि हरियाणा के लोगों को समय पर बिजली उपलबध करवाने के लिए अधिकारियों को मौसम के हिसाब से अगली कार्रवाई करनी होगी।अनिल विज ने यह बात ऊर्जा व परिवहन विभागों की समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लें
मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि भविष्य में जितने भी सब स्टेशन स्थापित किए जाएं तो विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लें। इसी प्रकार, परिवहन विभाग के लिए बस टायरों की मरम्मत के लिए प्रीक्योर्ड थ्रेड रबर, बॉन्डिंग गम और वल्केनाइजिंग सोल्यूशन की आपूर्ति का कार्य भी कीमत तय होने के बाद एजेंसी को दिया गया। हरियाणा परिवहन विभाग टायर मरम्मत/समाधान आदि के लिए करनाल, गुरुग्राम और हिसार में प्लांट संचालित करता है। बैठक में बताया गया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर हरियाणा उत्तर भारतीय राज्यों में बीएस-6 बसें खरीदने वाला पहला रोडवेज बन गया है ताकि प्रदूषण कम किया जा सके।
यह खबर भी पढ़ें :-
CET : सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी
For More Lates News: https://haryanadhakadnews.com/
व्हाटसअप चैनल से भी जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128