Home » देश विदेश » ब्राजील के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बजाया ड्रम

ब्राजील के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बजाया ड्रम

नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बहुप्रतीक्षित नामीबिया दौरे पर पहुंच गए हैं। यह दौरा भारत और नामीबिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। खास बात यह है कि तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक नामीबिया यात्रा है।

पारंपरिक अंदाज़ में हुआ पीएम मोदी का स्वागत, बजाया ड्रम

विंडहूक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान पीएम मोदी ने भी ड्रम बजाकर सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PM Modi Namibia Visit: इन मुद्दों पर होगी द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नांडी-एनडैटवाह के बीच वन-टू-वन बातचीत और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठकें होंगी। वार्ता में मुख्य रूप से निम्न विषय शामिल रहेंगे:

  • व्यापार और निवेश

  • रक्षा सहयोग

  • डिजिटल पेमेंट और फिनटेक

  • शिक्षा और स्वास्थ्य

  • वैश्विक दक्षिण में सहयोग

भारत और नामीबिया के बीच 6 MoUs पर हस्ताक्षर संभव

दोनों देशों के बीच जिन क्षेत्रों में समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं, उनमें शामिल हैं:

  • Unified Payments Interface (UPI) डील

  • खनिज और ऊर्जा सहयोग

  • शिक्षा और स्वास्थ्य

  • ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी)

  • डायमंड के प्रत्यक्ष आयात

  • महत्त्वपूर्ण खनिजों (यूरेनियम, कोबाल्ट, लैंथेनाइड्स) में दीर्घकालिक साझेदारी

इससे मध्यस्थों की भूमिका कम होगी और भारत की खनिज आपूर्ति मजबूत हो सकेगी।

पीएम मोदी का ट्वीट: नामीबिया है भारत का भरोसेमंद अफ्रीकी साझेदार

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“कुछ समय पहले विंडहूक में पहुंचा। नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है, जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं। आज राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नांडी-एनडैटवाह से मिलने और नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।”


नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इस दौरे की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि यह होगी कि प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका क्षेत्र के बाहर किसी अफ्रीकी देश की संसद को संबोधित करेगा।

साथ ही वे नामीबिया के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजौमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

नामीबिया में शुरू होगी भारत की UPI प्रणाली

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में NPCI और नामीबिया के केंद्रीय बैंक के बीच यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस डील से नामीबिया में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और भारत की फिनटेक तकनीक को वैश्विक पहचान मिलेगी।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment