
हरियाणा धाकड़ न्यूज: हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की बुधवार को तिब्बत बिगड़ गई पैनिक अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी इससे पहले 23 मार्च को स्वीटी को तेज बुखार आया था तबीयत खराब होने के बाद 24 मार्च को रोहतक आईजी से मुलाकात का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था
24 मार्च को पति दीपक हुड्डा से थाने में मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी बूरा ने कहा था कि मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करते थे 15 मार्च को थाने में दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था जो मारपीट की वीडियो वायरल हुई है उसमें शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है जिसमें दीपक मुझे अशब्द कह रहे है।
बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया लेकिन वह हिस्सा गायब कर देगा थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि केस में दीपक के साथ SP भी मिले हुए हैं।

मारपीट के वीडियो में तीन मुख्य बातें
1 वीडियो को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया
2 स्वीटी ने कहा FIR में मेरे पापा मामा का नाम क्यों
3 स्वीटी ने हाथ जोड़कर कहा मुझे बस तलाक चाहिए
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132