धाकड़ न्यूज़, हरियाणा: सड़कों पर घूमता गोवंश आज हरियाणा की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। इन गोवंश के कारण न जाने कितने लोगों की अब तक जाने जा चुकी हैं। सड़कों से गोवंश को हटाने के लिए सरकार ने न जाने कितनी योजनाएं लागू की हैं और लगातार घोषणाएं भी कर रही है। फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा है। सरकार के पास अपनी गौशालाएं नहीं है और संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही गौशालाओं में सड़कों में पर घूम रहे गोवंश के लिए कोई स्थान नहीं है। क्योंकि जो सरकारी सहयोग गौशालाओं को दिया जाता है वह इतना नहीं है कि गौशालाएं इन गोवंश को संभाल सके। नतीजतन सरकार की योजना के अनुसार जो गोवंश सड़कों से पकड़ कर गौशालाओं में छोड़े जाते हैं वह दोबारा सड़कों पर आ जाते हैं। हरियाणा विधानसभा में भी इस पर चिंता जाहिर की गई ।विपक्ष के नेताओं ने भी मुद्दा उठाया।
किए हुए सभी दावे फेल
कुल मिलाकर कहें तो गोवंशों को सड़क से हटाने को लेकर पिछले कई वर्षों से केवल आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है। जब भी गोवंश के कारण कोई हादसा होता है तो सरकार जागती है और जिलाधिकारी को गोवंश पकड़ने के लिए निर्देश जारी करती है। जिले के अधिकारी भी लगातार आंकड़ों सहित रिपोर्ट जारी करते हैं कि हमने इतने गोवंश पड़कर गौशाला में भेज दिए। अधिकारियों के दावों के बाद भी सड़कों पर गोवंश वैसे ही दिखाई देते हैं। लगता ही नहीं कि कोई अभियान चलाया गया हो। कुल मिलाकर कहे तो गोवंश को सड़कों से हटाने को लेकर सरकार से लेकर जिला स्तर पर केवल दावे किए जाते हैं।

सरकार ने माना 64,000 गोवंश हरियाणा की सड़कों पर
यहां यह बात भी सामने आई है कि अगर किसी को गोवंश पकड़ने के लिए ठेका दिया जाता है तो उस ठेकेदार को अपना सरकार द्वारा निर्धारित मेहनताना लेने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। कई बार तो उनका भुगतान भी नहीं हो पता क्योंकि अधिकारी भी अपना सुविधा शुल्क रखते हैं । सुविधा शुल्क नहीं मिलने पर ठेकेदारों का भुगतान रोक देते हैं। या ऐसा पेच फंसा देंगे कि उसका भुगतान ही नहीं हो। बहुत सी गौशालाएं ऐसी हैं जो बात तो करती है गौ माता की सेवा की लेकिन इनकी गौशालाओं उन गायों को रखा जाता है जो दूध देने की स्थिति में। गौशाला भी उन गायों को सड़कों पर छोड़ देती हैं जो दूध नहीं देती हैं। ऐसे में गौ माता की सेवा के उनके दावे भी सरकार की योजनाओं की तरह ही खोखले हैं। सरकार खुद मान रही है कि 64000 गोवंश हरियाणा की सड़कों पर हैं। सरकार कई बार अपनी घोषणा में कह चुकी है कि प्रदेश में गोचरण भूमि को खाली कराकर वहां गायों को रखा जाएगा। अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।
जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही अभी तक तय नहीं
सरकार घोषणाएं तो कर दे रही है लेकिन उसको अमल मैं कैसे लाया जाएगा कोई ठोस योजना नहीं होती। सरकार कुछ चुनिंदा गौशालाओं को ही सहायता भी पहुंचती है खासतौर से उन गौशालाओं को जिनके संचालकों की पहुंच सरकार और मंत्रियों तक है। सरकार को सोचना पड़ेगा इस समस्या का समाधान कैसे हो। केवल घोषणाएं कर देने से सड़कों से गोवंश अपने आप नहीं चले जाएंगे। जिम्मेदार लोगों की जवाब दे ही तय करनी होगी।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN