Home » हरियाणा » प्रदेश में बिजली रेट बढ़ने की संभावना

प्रदेश में बिजली रेट बढ़ने की संभावना

महंगाई की लगातार मार, बिजली की दरें बढ़ने से प्रदेश की राजनीति में आई गरमाहट
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यज: हरियाणा में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को एक साल के लिए बढाए जाने के बाद अब बिजली दरों में मामूली बढ़ोतरी की तैयारी है उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 4520 करोड रुपए के घाटे से निपटने के लिए हरियाणा बिजली विनियामक आयोग से नए वित्तीय वर्ष में बिजली शुल्क में बढ़ोतरी की अनुमति मांगी है।

अंतिम बार 25 पैसे बढ़ाए गए थे

सूत्रों के मुताबिक बिजली निगमों को बिजली टैरिफ में मामूली बढ़ोतरी की अनुमति मिल सकती है। प्रदेश में बिजली की दरें 1 अप्रैल से लागू होती है 2 साल से बिजली की दलों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।  अंतिम बार वर्ष 2022 से 23 में 150 यूनिट तक के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट बढाए गए थे वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 12.37 प्रतिशत और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का में 9.15 प्रतिशत लाइन लास है।

एचईआरसी के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ऑपरेशनल दक्षता को बढ़ाने और औसत आपूर्ति लागत और औसत राजस्व वसूली के बीच के अंतर को कम करने के लिए पहले ही निर्देशित कर चुके हैं सूत्रों के अनुसार बिजली निगमों को जहां कार्य कुशलता में सुधार को कहा गया है वही थोड़ी राहत देते हुए बिजली शुल्क टैरिफ में आंशिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स