हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाइकर्स की बीएमडब्ल्यू बाइक तेज स्पीड में एक कर से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई यूपी नोएडा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक कंपनी में काम करती है वह लेडी बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ नोएडा से गुरुग्राम आई थी।
युवती का नाम सोमिता बताया जा रहा है वह केवल 28 वर्ष की थी 8 महीने पहले यूपी के लखनऊ से नोएडा शिफ्ट हुई थी पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ फिर दर्ज कर ली है अब इस मामले में लापरवाही बरतने की जांच की जा रही है युवती के भाई भी कुछ समय पहले पूल में डूबने से मौत हो चुकी है अभी परिवार में मृतका की बहन ही बची है।
8 महीने पहले नोयडा शिफ्ट हुई थी

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि युवती सोमिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज की रहने वाली थी वह 8 महीने पहले नोएडा में रह रही थी सोमिता नोयडा की सॉफ्टवेयर कंपनी कैपजेमिनी में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक युवती लाल रंग की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक में नोएडा से राइडिंग ग्रुप के साथ आई थी पूरा ग्रुप रविवार सुबह गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रेन रोड पर आया था। पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट में युवती गंभीर रूप से घायल हुई इसके बाद बाइकर्स ग्रुप के मेंबर और आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया इसके बाद बाइकर्स ग्रुप के मेंबर वहां से चले गए।
पिता कि बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ काईवाइ की मांग
गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल होकर पहुंची थी अब उसकी मौत हो चुकी है सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे इसके बाद कागजी कार्रवाई की और सोमिता की डेड बॉडी को शव गृह में रखवा दिया इसके बाद परिजनों को सूचना दे गई। पिता महेंद्र पाल ने कहा यह एक्सीडेंट किसी बाइक राइडर्स ग्रुप की तरह से दी गई बाइक से गिरने से कारण हुई उन्होंने पुलिस से मांग की की दूसरी बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इसके संचालक को सजा दी जाए।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132