बांग्लादेश विमान हादसा: बांग्लादेश वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। अब तक इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से 25 मासूम बच्चे हैं।
मरने वालों में अधिकांश बच्चे, कई 12 वर्ष से कम उम्र के
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने जानकारी दी कि हादसे में मरने वालों में अधिकांश बच्चे हैं और कई की उम्र 12 साल से कम है। अब तक 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। वहीं, 170 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज ढाका के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
अस्पतालों में हाहाकार, लापता बच्चों की तलाश में भटकते परिजन
ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (NIBPS) में इलाज करा रहे घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में अभिभावकों की चीख-पुकार और गंभीर माहौल देखा जा रहा है।
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, हादसे के बाद दर्जनों एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी थीं, लेकिन मरीजों की अधिक संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई है।
राजकीय शोक दिवस का ऐलान
सरकार ने इस भीषण हादसे को देखते हुए मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है।
-
देशभर के सरकारी, अर्ध-सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-
धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी ताकि मृतकों को श्रद्धांजलि दी जा सके और घायलों की जल्द रिकवरी हो।
वायुसेना ने गठित की जांच समिति
बांग्लादेश वायुसेना ने इस हादसे की गंभीरता से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी है।
रक्षा मंत्रालय के ISPR (Inter Services Public Relations) के अनुसार, पायलट हुसैन ने आखिरी पलों में विमान को सुनसान इलाके की ओर मोड़ने की पूरी कोशिश की, ताकि जनहानि न हो, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
वायुसेना के हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस की मदद से घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) और अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।
अब तक क्या हुआ — एक नजर में:
-
📍 हादसा स्थल: माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज, उत्तरा, ढाका
-
🛩 दुर्घटनाग्रस्त विमान: बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर जेट
-
😢 मृतक संख्या: 27 (25 बच्चे)
-
🤕 घायल: 170+
-
🏥 उपचार जारी: NIBPS, CMH और अन्य अस्पतालों में
-
🕯 राजकीय शोक दिवस: मंगलवार को घोषित
-
🔍 जांच समिति: वायुसेना द्वारा गठित
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN