
धाकड़ न्यूज : बहादुरगढ़ के ब्लास्ट मामले में छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिलने के कारण जांच की सारी दिशा ही बदल गई है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस अब कारोबारी पर शक कर रही है। सुसाइड नोट के अनुसार मरने वालों ने अपनी मौत का जिम्मेदार बहन व जीजा को बताया। उसमें यह भी लिखा है कि हमारी लाश किसी को मत दी जाए। पुलिस ही हमारा अंतिम संस्कार कर दे। कारोबारी हरिपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
यह था मामला
शहर के सेक्टर 9 में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे जोरदार धमाका हुआ। इन धमाको से घर में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें कारोबारी हरिपाल सिंह की पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है। जबकि हरिपाल पूरी तरह से झुलस गया है। और उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कराया है। पहले जांच में हादसा सिलेंडर फटने व एक का कंप्रेसर फटने की बात सामने आई थी।शनिवार शाम जब धमाके हुए तब लोगों को लगा कि सिलेंडर फट गया जिससे आग लग गई। आग बुझने के बाद देखा तो सिलेंडर सही मिला। उसके बाद शक हुआ की कही एसी का कम्प्रेशर तो नहीं फट गया और जब एसी देखा तो जला हुआ था और कम्प्रेशर वाला हिस्सा सही था। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के अन्य विस्फोटक जांच टीम को भी बुलाया।
सात माह पहले आया था परिवार
हरिपाल सिंह अपने बच्चों व पत्नी के साथ करीब 7-8 माह पहले यहां रहने के लिए आया था। हरिपाल बिजनेसमैन था। वह दिल्ली के निवासी थे। और परिवार के लोगों का पड़ोसियों से ज्यादा मिलना जूलना नहीं था। और वह किराए के मकान में रहते थे। और मकान के मालिक ओमप्रकाश है जो कि रोहतक में रहते है।
इसी घर में पहले भी हुआ है एक सुसाइड
जैसा कि पड़ोसियों ने बताया है कि इसी घर में एक व्यक्ति ने पहले भी सुसाइड किया हुआ है। उन्होंन फांसी लगाई थी। और उसकी पत्नी यह घर छोड़कर चली गई थी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129