Home » देश विदेश » बदल सकती है दुनिया, अंडरवाट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई से दुबई का टुर

बदल सकती है दुनिया, अंडरवाट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई से दुबई का टुर

बदल सकती है दुनिया, अंडरवाट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई से दुबई का टुर
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: भारत में भी हाल में ही अंडरवाटर मेट्रो की सफल संचालन में कामयाबी पाई है इसलिए 1 साल पहले देश में शुरू किया गया है यह 520 मीटर लंबी सुरंग है जो हावड़ा और कोलकाता का जोड़ती है। इस नए प्रोजेक्ट में ट्रेनों को इलेक्ट्रोमैग्नेट का उपयोग करके इंटरनल में उठा दिया गया। इस मैग्लेव तकनीक के रूप में जाना जाता है। जो ट्रेन को 1000 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंच जाएगा इस तरह से दुबई से मुंबई तक की यात्रा मात्र 2 घंटे में पूरी हो सकेगी।

इस प्रोजेक्ट पर गंभीर चर्चा कि जा रही है

बदल सकती है दुनिया, अंडरवाट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई से दुबई का टुर
इस तरह अंडर वाटर रैल प्रोजक्ट होगा।

मुंबई टू दुबई वाय टनल ट्रेन, जो समंदर से होकर गुजरेगी सुनने में तो यह कल्पना लोक की कहानी लगती है लेकिन सिविल इंजीनियरिंग के संस्थानों में इस आइडिया का जोड़ा जा रहा है यानी इस पर काम हो रहा है इसके खर्चों पर विचार किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट की व्यवहारिकता पर गंभीर चर्चा हो रही है मुंबई से दुबई अंडरवाटर रेल प्रोजेक्ट एक प्रस्तावित योजना है इसे सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनी नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड एनएबीएल ने सूज आया है यह एक हाई स्पीड रेल नेटवर्क होगा जो अरब सागर से होकर गुजरेगा और भारत-यूएई जोड़ेगा।

आगे भविष्य में कई मुद्दो पर बातचीत होगी

 

गौरतलब है कि यह विचार पहली बार 2018 में सामने आया था हल्के वर्षों में इसकी चर्चा फिर तेज हुई है खासकर इस साल में ध्यान देने की बात यह है कि अभी दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम भारत के दौर पर है आज प्रिंस शेख हमदान मुंबई में है इस दौरान में भारत यूएई के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग समिति भविष्य के कई मुद्दों पर बात होगी।

आधिकारिक मंजूरी लेनी जरूरी

गल्फ के अखबार खलीज टाइम्स ने इस प्रोजेक्ट पर मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की है अखबार ने नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड के हवाले से कहा है कि प्रोजेक्ट में अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड के प्रबंधक अब्दुल्लाह अल शाही ने खलील टाइम्स से कहा कि इस प्रोजेक्ट की फंडिंग पर चर्चा से पहले कंपनी को आधिकारिक मंजूरी लेनी होगी और इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया जा सकता।

क्या है अंडरवाटर रेल प्रोजेक्ट

नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट का आइडिया 6 साल पहले यूएई इंडिया कांक्लेव अबू धाबी में दिया था अब्दुल्ला शाही ने इस प्रोजेक्ट की जो रूपरेखा खींची है उसके अनुसार इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा स्पीड फ्लोटिंग ट्रेनों के माध्यम से भारत के मुंबई को दुबई के फुजैराह से जोड़ने की योजना है। इस परियोजना का उद्देश्य द्वीपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है फुजैराह बंदरगाह से भारत को तेल का निर्यात होता और मुंबई के उत्तर में नर्मदा नदी से अतिरिक्त पानी को दुबई लाया जाएगा इसके अलावा रोड पर ट्रेन भी चलेंगे जिससे यात्री भी मुंबई से दुबई और दुबई से मुंबई आ जा सकेंगे

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स