धाकड़ न्यूज: हरियाणा के फरीदाबाद से एक खौफनाक वारदात की वजह सामने आई है। युवक दीपक ने अपने दोस्त नवीन के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी है। हत्या की वजह नाबालिग बहन से छेड़छाड़ के विरोध में हुए झगड़े के बाद हत्या का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद शव को बोरे में डालकर किसी सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। इसके बाद दीपक ने मृतक करण के पिता को फोन कर कहा कि आपके बेटे की लाश बोरे में डालकर आश्रम के पीछे फेंक दी है वहां से उठाकर ले जाओ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।

यह था मामला
बीटीपी थाना क्षेत्र में दीपक का परिवार रहता था उनके ही पड़ोस में करण भी रहता था। दीपक की नाबालिग बहन स्कूल जाती थी और स्कूल जाते समय करण छेड़छाड़ करता था। यह बात दीपक की बहन ने परिवार को बताई। परिवार ने करण को समझाया लेकिन वह नहीं माना और लगातार छेड़छाड़ करता रहा। इसके बाद दीपक ने अपने दोस्त नवीन के साथ करण से बदला लेने की प्लानिंग बनाई। करण को बुधवार शाम दीपक ने पकड़ लिया उसके बाद किसी सुनसान जगह ले जाकर उसको पीटा जिससे उसकी जान चली गई।
करण के भाई संजय ने बताया मजदूरी करता था करण
जैसा कि संजय नाम के युवक ने बताया कि चार अप्रैल से करण लापता था। परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने रिश्तेदारों और कई अन्य जगह फोन कर पुछा लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद 6 अप्रैल को दोपहर करण के पिता राकेश के पास फोन आया। और कहा आपके बेटे की हत्या बोरे में शव को आश्रम के पीछे फेंक दिया है यह सुनते ही परिवार वाले लोग सदमे में आ गए। जैसे ही परिवार वाले वहां पहुंचे तो बोरे में लाश पड़ी मिल उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। संजय ने बताया करण मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले भी घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN