हरियाणा धाकड़ न्यूज: फरीदाबाद में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले पति पर जानलेवा हमला कर दिया। 2 दिन इलाज चलने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। यह घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के आईएमटी इलाके की है। इस मामले में दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक गौरव की शादी 19 अप्रैल को होनी थी। शादी से दो दिन पहले होने वाली दुल्हन ने अपने प्रेमी को गौरव की फोटो और पता भेजा था। इसके बाद प्रेमी सौरव नगर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया हमलावर ने लाठी डंडा से पीड़ित के हाथ पैर तोड़ दिए। इलाज चलने के दौरान दो दिन बाद युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेजा गया है।
लड़की का परिवार फरार
मृतक के पिता प्रेमचंद ने बताया कि 15 अप्रैल को ही दोनों की सगाई हुई थी लड़की बल्लभगढ़ तिरखा कालोनी की रहने वाली है घटना के बाद से लड़की का परिवार फरार है । पुलिस ने आरोपी सौरव नागर और सोनू को गिरफ्तार किया है। हालांकि मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को मेहमान की तरह रख रही है।

आरोपियों को मेहमानों की तरह रखने का आरोप
वहीं गौरव के चचेरे भाई पंकज ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से साथ सांठ-गांठ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। लिटिल हुए मेहमानों की तरह पुलिस ने रखा हुआ है। अभी तक पुलिस गौरव की होने वाली पत्नी हमला करने वाला अन्य आरोपी और गौरव की मुखबिरी करने वाला को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।पंकज ने बताया कि उन्हें सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए वह पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिलकर इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंपने और और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के मांग करेंगे।
सड़क जाम करनी पड़े या प्रदर्शन करना पड़े
पंकज ने बताया कि जब तक गौरव की होने वाली पत्नी व अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह गौरव के शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। भले ही उन्हें गौरव के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम करनी पड़े या प्रदर्शन करना पड़े। वह किसी भी हद तक जाकर गौरव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। गौरव एक निजी स्कूल में योगा का शिक्षक था और सभी से काफी मिलनसार था।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126