हरियाणा धाकड़ न्यूज: फरीदाबाद में शादी से इनकार करने पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के हाथ पैर तुड़वा दिए। प्रेमी की 13 जगहों से हड्डी टूटी है। उसे मार-मार के अधमरा कर छोड़ दिया और वहां से उसे छोड़कर चले गए। मदद के लिए वह किसी को कॉल भी नहीं कर सका। बॉयफ्रेंड से उधार रुपए लिए हुए पैसे लौटाने के बहाने घर बुलाया था।
घायल प्रेमी पिछले 16 दिनों से दोनों हाथों और पैरों पर प्लास्टर बांधे अस्पताल में पड़ा हुआ है पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जख्मी बॉयफ्रेंड तीन बच्चों का बाप है जबकि गर्लफ्रेंड की 10 साल की बेटी है हालांकि गर्लफ्रेंड का उसके पति के साथ तलाक का केस चल रहा है।
बॉयफ्रेंड मोबाइल की दुकान चलाता है
अस्पताल में पड़े बॉयफ्रेंड का नाम गुलशन बजरंगी है उसने बताया कि वह गांव सारन का रहने वाला है और उसकी शादी 2015 में हुई थी उसके तीन बच्चे भी हैं वह जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता था। गुलशन ने बताया 2019 में मेरी दुकान पर एक महिला आई थी वह मोबाइल रिपेयर और मोबाइल से संबंधित कुछ सामान यानी चार्जर लीड वगैरा लेने आती रहती थी। वह दुकान पर अक्सर आने-जाने लगी और दोनों के बीच बातचीत होने लगी फिर दोनों के बीच अच्छी जान पहचान भी हो गई।
महिला ने पति को छोड़ा और बॉयफ्रेंड ने पत्नी में बच्चे भी छोड़ दिए थे

बॉयफ्रेंड गुलशन ने बताया महिला के साथ उसकी अक्सर मुलाकात होने लगी और अच्छी जान पहचान भी हो गई थी इसके बाद उनके बीच में प्रेम संबंध बन गए। 9 साल पहले महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था उस महिला का यानी गर्लफ्रेंड का पति पर कोर्ट केस यानी तलाक केस चल रहा है इसी बीच गुलशन ने भी अपनी पत्नी वह बच्चों को छोड़ दिया था और वह उनसे अलग रहने लगा था उसकी पत्नी में बच्चे वापस गांव लौट गए थे वह गांव में ही रहने लगे।
गर्लफ्रेंड ने शादी के लिए कहा तो बॉयफ्रेंड ने इनकार किया, तो झगड़ा शुरु हुआ
गुलशन ने बताया कि वे दोनों लीव इन पार्टनर की तरह साथ रहने लगे अचानक महिला कहने लगी की वह उससे शादी कर ले गुलशन ने बताया कि मैंने महिला को पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं महिला फिर भी मुझ पर शादी का दबाव डालती रही इसलिए मैंने शादी से मना कर दिया और हमारे बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया।
दिए हुए रुपए मांगने गया तो मां बाप ने भी उसके साथ पिटाई की
गुलशन नगर बताया कि जब महिला ने उसका साथ झगड़ा किया तो महिला से उसने कहा की जो मैं साडे 21 लख रुपए दिए हैं वह मुझे लौटा दे वह रुपए मांगने उसके घर चला गया मा महिला के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा।

भाई ने रुपए लेने के बहाने घर बुलाया और घर के बाहर की धुनाई
गुलशन के मुताबिक महिला के भाई अमित ने उसे कॉल किया उसने कहा कि घर आकर रुपए ले जाए जब उसने पहले मारपीट की बात की तो अमित ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा उसकी बातों में आकर वह उनके घर चला गया वह घर के नजदीक पहुंच ही था गली के बाहर बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस मारपीट में उस महिला के रिश्तेदार भी शामिल थे।
मार मार के अधमरा किया और उसे सड़क पर छोड़कर भागे
गुलशन के मुताबिक उसे सरिया, डंडे, चाकू आदि से उसके ऊपर हमला किया। उसे पीट-पीट कर उसकी हड्डियां तोड़ दी और उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए गए। उसके बाद उसे पीट-पीट कर अधमरा कर सड़क पर छोड़कर आरोपी वहां से भाग गए। उसमें इतनी हिम्मत नहीं बची थी कि वह किसी को फोन करके मदद के लिए बुला लें। आसपास के लोगों ने और चलते राहगिरी ने पुलिस को फोन किया पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जल्द पकड़े जाएंगें आरोपी
पुलिस ने बताया कि बॉयफ्रेंड की शिकायत पर महिला के भाई अमित , पिता मनीष व कमल उर्फ़ मन्नू बाजी और अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जल्द ही मामले में सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा बाकी आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Fore more latest news: https://haryanadhakadnews.com/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN