फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गगनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जैतो के रहने वाले सुरिंदर सिंह (गगनी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गांव चंदभान में पुलिस नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में सवार युवक को जब रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी गगनी घायल हो गया। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच केस दर्ज है। आरोपी से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN