Home » शिक्षा » प्रधानमंत्री ने साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए :शर्मा

प्रधानमंत्री ने साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए :शर्मा

प्रधानमंत्री साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए :शर्मा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

  1. एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में भागीदारी कर देश की रफ्तार बढ़ाएं युवा : शर्मा
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों को अनुकूल माहौल देने का काम किया
  3. बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बजा रही डंका
  4. राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना में लाइब्रेरी के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा

धाकड़ न्यूज: सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में एक राष्ट्र-एक चुनाव को जनांदोलन बनाया है। हमें मिलकर उनके संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने व देश पर बार-बार चुनाव से आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर के बोझ को कम करने में अपनी भागीदारी करनी होगी। उन्होंने अपनी सहमति के साथ सदन में मौजूद प्राध्यापकों व छात्राओं से आह्वान किया तो उन्होंने भी हाथ खड़े करके पुरजोर समर्थन किया।

बेटियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व एवं गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन पर बधाई

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना के 44वें वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।  उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा भी  मौजूद रही।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। बेटियों को जन्म से लेकर उनके पोषण, उच्च शिक्षा से लेकर उनके रोजगार-स्वरोजगार के लिए अनुकूल माहौल देने का काम किया है। इससे आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। उन्होंने महाविद्यालय की बेटियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व एवं गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।

लालकिला की प्राचीर से एक राष्ट्र-एक चुनाव को लागू करवाने का संकल्प लिया

उन्होंने कहा कि देश को दुनिया के मंच पर तेजी से आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निरन्तर बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला की प्राचीर से एक राष्ट्र-एक चुनाव को लागू करवाने का संकल्प लिया, ताकि देश को विकसित भारत बनाया जा सके। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विचार को आगे बढाते हुए पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसने एक विचार का समर्थन करते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। वर्तमान में लोकसभा की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार पर राजनीतिक दलों व आमजन के सुझाव प्राप्त किए। इस प्रक्रिया मर भी बड़े अंतर से एक राष्ट्र-एक विचार को बड़ा समर्थन मिला।प्रधानमंत्री साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए :शर्मा

डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हर साल देश कहीं न कहीं चुनाव में व्यस्त होता है, जिससे समान विकास का पहिया सरकारी मशीनरी के चुनाव प्रक्रिया में जाने के कारण रुक जाता है। आज देश के अंदर एक मुहिम चल रही है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में अपने प्रस्ताव भेजने शुरू कर दिए है। युवाओं, विशेषकर बेटियों को इस मुहिम में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए, ताकि बार-बार होने वाले चुनाव व आदर्श आचार संहिता से उनके रोजगार अवसर व चयन प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर अपने देश को आगे लेकर जाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि अमेरिका, जर्मनी, इजराइल जैसे विकसित देश पहले से ही इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं।

इस अवसर उन्होंने प्रतिभाशाली छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया। इसके उपरांत मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कॉलेज प्रशासन द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मांग को मंजूर करते हुए 25 लाख रुपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। उन्होंने सदन में मौजूद बेटियों से आह्वान किया कि वो लाइब्रेरी का अधिक से अधिक सदुपयोग करें, ताकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची, केवल योग्यता आधार पर उनको बेहतर अवसर मिले और वो उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए दो वाटर कूलर देने की घोषणा भी की।

For the latest news and more http://haryanadhakadnews.com

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स