धाकड़ न्यूज : प्रदेश में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश् के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है किसी न किसी अभियान के जरिए लोगों को नशे की बुराइयों के बारे बताते हैं। और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज नशे का नाश करने के उद्देश्य से शनिवार को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर हिसार से ‘साइक्लोथॉन 2.0’ शुरू की है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रदेश के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ आने, साथ चलने और साथ मिलकर लड़ने के लिए सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं नशे के खिलाफ शुरू हुई साइकिल यात्रा के मंगलमय और सफल होने की कामना करता हूं।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN