हरियाणा धाकड़ न्यूज: कल मौसम खराब होने से आंधी तूफान ने हाहाकार मचा दिया, प्रदेश के किसानों पर आफत बनकर बरसा । इससे किसानों की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई। और कई गांवों में ये आग खेतों से घरों तक पहुंच गई। जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। किसानों की फसल जलने से नुकसान होने के कारण मुआवजे की गुहार सरकार से लगाई है।
सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र की गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देर शांम रुपाणा खुर्द और लुदेसर गांव के बीच खेतों में फैल गई। शाम को तेज हवाओं के चलते अचानक और रुपाणा खुर्द के खेतों में आग लगी देखते ही देखते आग ने रूपवास और निरबाण नजदीक के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया 500 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
मदद के लिए गांव के लोग भी पहुंचे
आग लगने के दौरान खड़ी और कटी हुई दोनों तरह की फैसले आग की चपेट में आ गई । खेतों में स्थापित सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल और मकान भी आग से जले। किसानों का कहना है कि हमारी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। और इसका हमें सरकार की तरफ से मुआवजा चाहिए। आग की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग पानी के टैंकर लेकर मदद के लिए पहुंचे।

आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे
राष्ट्रीय सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल और ब्लॉक समिति अध्यक्ष सूरजभान बूमरा भी मौके पर पहुंचे। सैकड़ो लोग आग बुझाने में जुटे तेज हवाओं के कारण आज पर काबू बना मुश्किल हो रहा था। किसान खेतों में गेहूं की फसल की कटाई में लगे हुए थे, लेकिन अचानक आग ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।
आसपास के गांव में कार्रवाई मुनादी
करीब डेढ़ घंटे मशक्कत करने के बाद आंख पर काबू नहीं पाया जा सकता था आसपास के गांव रूपपास और निरबाण के गांव में मुनादी करवा दी गई है।आग कभी भी विकराल रूप धारण कर सकती है अभी तक सबसे ज्यादा नुकसान लुदेसर और रुपाणा खुर्द के खेत में हुआ है यहां करीब 501 एकड़ फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।
कुरुक्षेत्र में आग से भीषण तबाही
वहीं कुरुक्षेत्र में भी देर शाम आग लगने से भीषण तबाही मचा दी गई। तेज आंधी तूफान की वजह से आग फसल फानों और थोड़ी में भी आग लग गई आज की चपेट में कई घर आ गए तेज आंधी तूफान से बिजली के खंबे गिरने से लगी आग लगने की आशंका जताई गई है।
फसलों में उठी लपटे
पिहोवा चिका रोड पर दीवाना गांव में आज खेतों से गांव तक आ गई आग मैं 5 से 6 करो को अपने चपेट में ले लिया गांव में आग की लपटे देख ग्रामीण अपने पशु और सामान को छोड़कर जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए। जिला कैथल के भागल गांव में चिंगारी से उठी आज ने करीब 5 किलोमीटर तक रास्ते में आने वाले हर चीज को खाकर दिया।
चंद्र भानपुरा गांव में भी आग में जमकर कहर मचाया यहां ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल कर आग पर जाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रही लेकिन तमाम कोशिशें के बाद आग गांव में घरों तक पहुंच गई।

झज्जर में गेहूं की फसल में लगी आग
हरियाणा के झज्जर में गेहूं की फसल में आग लग गई शुक्रवार देर शाम जहाजगढ़ गांव में कई एकड़ में लगी भीषण आग ने गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया आग लगने के 1 घंटे बाद भी स्थिति को कंट्रोल में नहीं किया जा सका।
वहीं के स्थानीय लोगों ने और किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवाओं के कारण आज के लपटे तेजी से फैली जिससे लोगों ने अपने घरों से बाहर निकाल कर सड़कों पर आ गए। घटना की सूचना मिलने के 1 घंटे बाद पुलिस और डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। किसानों ने झज्जर दादरी मार्ग पर जाम जाम लगा दिया। काफी देर बाद पुलिस ने मौके पर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझ कर जाम खाली करवाया।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN