करनाल शहर की बैंक कालोनी में रहने वाला पुलिस कर्मचारी मंगलवार 18 मार्च को शाम के समय घर के बाहर घूम रहे थे। उसी समय बाइक पर आए दो युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाइक सवार राजेश को घायल कर फरार हो गए। कोलोनीवासियाें ने पुलिस कर्मचारी को अस्पताल तें भर्ती कराया। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।
पुलिस कर्मचारी राजेश ने मंगलवार शाम के समय देखा बाइक सवार युवक सड़क पर आवारागर्दी कर रहे थे। जब उसने एसा करने से रोका तो बाइक सवाराें ने पुलिस कर्मचारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और बाइक छोड़कर पैदल ही भाग गए।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132