Home » लेटेस्ट न्यूज़ » पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडनपुर से 7 विद्यार्थियों ने किया सुपर 100 लेवल 1 क्वालिफाइड

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडनपुर से 7 विद्यार्थियों ने किया सुपर 100 लेवल 1 क्वालिफाइड

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

चयनियत विद्यार्थी।

 

नरवाना: नरवाना के गांव बड़नपुर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल संजय चौधरी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडनपुर से 7 विद्यार्थियों ने सुपर हंड्रेड लेवल वन की परीक्षा को क्वालिफाइड किया है। क्वालिफाइड विद्यार्थी  मनीष, शुभम ,प्रिया, नितिन कुमार, दीप , अंजलि और दीक्षा है। जो कि जींद जिले में किसी भी विद्यालय से क्वालिफाइड करने वाले छात्रों की संख्या में यह सर्वाधिक है। प्रदेश सरकार के द्वारा सुपर-100 क्वालिफाइड विद्यार्थियों को नीट (NEET) व आइआइटी (IIT) की कोचिंग फ्री दी जाती है और रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क होती है। विद्यालय से पहले भी छात्र-छात्राएं सुपर हंड्रेड के माध्यम से NEET की व IIT की परीक्षा क्वालिफाइड कर चुके हैं। प्रिंसिपल संजय चौधरी ने इसका सारा श्रेय स्कूल में मौजूद समर्पित शिक्षकों व अन्य सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों को दिया।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स