Home » हरियाणा » हिसार » पीएफ का पैसा ATM से जून में निकाल सकेंगे और UPI के जरिय ट्रांसफर कर सकेंगे

पीएफ का पैसा ATM से जून में निकाल सकेंगे और UPI के जरिय ट्रांसफर कर सकेंगे

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: ईपीएफओ मेंबर्स जल्द ही UPI और ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे इसकी लिमिट₹1,00,000 तक रहेगी इस साल में जून की शुरुआत तक यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सुनीता डवरा ने बुधवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारियों को डेबिट कार्ड की तरह ईपीएफओ विड्रोल कर दिया जाएगा इसमें वह ATM से तुरंत पैसे निकाल सकेंगे UPI के जरिए यूजर्स अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर पाएंगे अभी ईपीएफओ मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया में दो हफ़्ते लग जाते थे।

एटीएम और यूपीआई से PF का पैसा कैसे निकाल सकेंगे

इस नई प्रक्रिया में EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष एटीएम कार्ड जारी करेगा जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स एटीएम मशीनों से सीधा अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे वहीं UPI से पैसे निकालने के लिए आपको PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

नौकरी जाने पर 1 महीने के बाद निकाल सकेंगे पीएफ का 75% पैसा

पीएफ विड्रोल के नियम के अनुसार अगर किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है तो वह एक माह के बाद पीएफ अकाउंट का 75% पैसा निकाल सकता है इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकता है पीएफ में जमा बाकी 25% हिस्से को जा आप या नौकरी छुटने के बाद 2 महीने बाद निकल सकता है।

इसका मकसद प्रक्रिया को आसान बनाना

सुमिता डवरा के अनुसार इस विस्तार का मकसद देश की वर्कफोर्स को ज्यादा से ज्यादा फाइनेंशियल को आसान बनाना
ऐप होने निकासी को आसान बनाने के लिए 120 से ज्यादा डाटा बेस को इंटीग्रेटेड करके अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधार किया गया है। क्लेम की प्रक्रिया का समय घटकर केवल तीन दिन कर दिया गया है 95% दावे ऑटोमेटेड है और आगे भी सुधार किए जाने की योजना है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स