धाकड़ न्यूज: 18 मार्च मंगलवार देर रात दो दोस्तों नीरज व सूरज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उन दोनों के परिजनों को अपने साथ किसी वारदात का होने का डर लग रहा है। इस संबंध में उन्होंने रवीवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हमें अब धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि अभी तक मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब हमें धमकियां मिलने से कोई वारदात होने का डर लग रहा है। पानीपत के स्काईलार्क में पत्रकारों को नीरज के मामा वकास और सूरज के भाई गोविंदा ने बताया कि आरोपी सूरज को नहीं गोविंदा को मारने आए थे क्योंकि होली के दिन उनका झगड़ा हुआ था।
यहा था मामला
18 मार्च मंगलवार देर रात दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस हत्या क मामले में मौके पर मौजूद गौतम ने बताया कि वे पांच दोस्त सूरज, नीरज व अन्य एक साथ बैठे थे और सिगरेट पी रहे थे। उसी समय कुछ युवक वहां आए और हमला कर दिया। डर के मारे गौतम वहां से भाग गया और अन्य भी वहां से इधर उधर हो गए। कुछ देर बाद जब वापिस आए तो सूरज और नीरज दोनों खून में लथपथ थे वे दोनों होश में भी नहीं थे। उन्होंने हमलावरों का चेहरा भी नहीं देखा।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132