पानीपत में तेज बारिश का कहर: मानसून की बारिश इस बार देशभर में तबाही लेकर आई है। हरियाणा के पानीपत जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज बारिश के चलते एक मकान की छत ढह गई। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त दोनों घर में सो रहे थे।
सुबह 3 बजे हुआ हादसा, मलबे में दबे रहे पति-पत्नी
हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब पानीपत में हुई बारिश के कारण मकान की कड़ियों से बनी छत भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया।
-
पति सुरेंद्र को कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया गया।
-
पत्नी रूबी मलबे में लगभग 20 मिनट तक दबी रहीं।
रूबी को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मतलौडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
बिहार से आकर रह रहे थे किराये के मकान में
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र और रूबी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले 6 सालों से पानीपत में किराये के मकान में रह रहे थे।
-
परिवार में पति-पत्नी के अलावा एक बेटा और तीन बेटियां हैं।
-
बेटियों की शादी हो चुकी है और हादसे के समय बेटा घर से बाहर था।
मकान मालिक ने बताया कि वह हर साल मकान की मरम्मत कराते हैं, लेकिन बारिश की वजह से छत कमजोर होकर गिर गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव का पोस्टमार्टम कराया गया
मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात भी कही गई है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This :
Haryana Weather Update: अंबाला में शुरू हुई बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी 2/2
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134