हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के पानीपत शहर में कच्ची काबड़ी फाटक पर एक बच्ची लावारिस पड़ी मिली वहां से गुजर रहे एक राहगीर युवक ने बच्ची को देखा जिसने तुरंत बच्ची को गोद में उठाया इसके बाद मौके पर राहगीर की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , मौके पहुंचते ही सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में बच्ची की जांचें की जा रही है।
बच्ची के पास दूध की बाेतल भी मिली
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बच्ची एक राहगीर को कच्ची काबड़ी फाटक पर मिली । यहां पर कोई उसे बैठने वाले बेंच के पास बच्ची को छोड़ा गया था। वह कंबल में लिपटी हुई थी, उस बच्ची के पास दूध की बोतल भी थी , बच्ची धीमी आवाज में रो रही थी कंबल हिलता हुआ दिखाई दिया और हल्की रोने की आवाज सुनकर युवक की नजर उस पर पड़ी थी।

युवक बोला सरकार या प्रशासन इजाजत दे तो वह अपनाना चाहता है
युवक ने कहा कि वह इस बच्ची को अपनाना चाहता है, अगर प्रशासन और सरकार इजाजत दे तो वह इस बच्ची की परवरिश करना चाहता है, भगवान ने मुझे इससे मिलवाया है, जीआरपी इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि पुराना औद्योगिक थाना से सूचना प्राप्त हुई थी। कि मामला जीआरपी के अंतर्गत आता है सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी और बच्ची को पानीपत के सामान्य नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132