पानीपत: जमीन विवाद में सुताना गांव के सरपंच प्रतिनिधि को मारी गोली, हालत गंभीर
पानीपत के सुताना गांव में गुरुवार सुबह जमीन के पुराने विवाद को लेकर सरपंच प्रतिनिधि सोनू पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि गांव के ही अश्वनी उर्फ कल्लू ने खेत पर काम कर रहे सोनू को गोली मार दी। हमलावर ने दो फायर किए, जिसमें एक गोली सोनू के पेट और दूसरी उनके पैर में लगी। गंभीर रूप से घायल सोनू को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमलावर की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने गांव में दो किल्ला जमीन खरीदी थी, जो पहले सतपाल नामक व्यक्ति की थी। सतपाल ने यह जमीन पहले मतलौडा के एक आढ़ती को बेची थी, लेकिन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। बाद में उसी आढ़ती ने जमीन सोनू को बेच दी। इसी रंजिश में सतपाल का बेटा अश्वनी उर्फ कल्लू सोनू से नाराज़ था और गुरुवार सुबह खेत में पहुंचकर उसने फायरिंग कर दी।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN