पानीपत क्राइम न्यूज़: पुरानी रंजिश में मिठाई की दुकान और घर पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी रोहित समेत 7 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने गांव राक्सेहड़ा में मिठाई की दुकान और घर में घुसकर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी रोहित सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जिला सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सतीश वत्स ने जानकारी दी कि राक्सेहड़ा गांव निवासी भीम सिंह ने शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे हैं और गांव में मिठाई की दुकान है। करीब एक साल पहले दुकान पर उसके पोते शिवम और गांव के ही रोहित के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई थी, जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी। हालांकि गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था।
लेकिन इस घटना को लेकर रोहित ने रंजिश बना ली। 25 जुलाई की शाम करीब 8 बजे वह अपने साथियों अशोक और 20–30 अन्य लोगों के साथ लाठी, डंडे और गंडासी लेकर दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद शुभम व एक अन्य लड़के पर हमला कर दिया। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी स्कूटी व बाइक को भी नुकसान पहुंचाया।
इसके बाद आरोपी भीम सिंह के घर में भी घुस गए और उनके साथ-साथ पत्नी कृष्णा और बेटे मोनू के साथ भी मारपीट की। गांववालों के इकट्ठा होने पर आरोपी हथियार लहराते हुए बाइकों पर फरार हो गए।
रोहित के पिता की भी जानलेवा कोशिश
करीब 10 मिनट बाद रोहित के पिता इंद्र एक स्विफ्ट कार से गांव बसाडा की ओर से आया और जब कुछ लोगों ने उसे रोका तो उसने गाड़ी तेज रफ्तार में चलाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस दौरान भीम सिंह के भतीजे राजेश समेत कई लोग घायल हो गए। राजेश की टांग टूट गई और उसे व एक अन्य घायल देव उर्फ गोली को पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना समालखा में केस दर्ज होने के बाद एसपी भूपेंद्र सिंह ने सीआईए वन और टू टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने सोमवार देर शाम हथवाला रोड से सात आरोपियों—रोहित, गौरव, अनुज, शक्ति, समीर, अनिल और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिमांड और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। पुलिस ने दो गंडासी और दो डंडे बरामद किए हैं। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN