हरियाणा धाकड़ न्यूज: पानीपत के अंसल स्थित केआर मंगलम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। यह आग शनिवार 26 अप्रैल को दोपहर के समय लगी। आग केआर मंगलम पब्लिक स्कूल के ओडिटोरियम में लगी। इस आग लगने की सूचना स्कूल में काम कर रहे लोगों ने स्कूल के प्रबंधन को दी। दमकल विभाग को भी उन्होंने ही सूचित किया। जानकारी के अनुसार दमकल विभाग की 2-3 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अच्छी बात यह रही की उस दिन स्कूल की छुट्टी थी। छुट्टी होने के कारण स्कूल में कक्षाएं नहीं लग रही थी। इस कारण विद्यार्थी स्कूल में नहीं थे।

यह खबर भी पढ़ें फतेहाबाद में स्कूल वैन में लगी थी आग
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/latest-news/7618/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132