
हरियाणा धाकड़ न्यूज: पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में घर से लापता 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई युवक का शव गांव के खेतों में पड़ा मिला शव की सूचना होने पर पुलिस तुरंत मौका पर पहुंची युवक के शरीर को 15 जगह से कटा हुआ
युवक का शव मिलने पर उसके शरीर पर 15 जगह से कटा हुआ मिला उसके गले को भी धारदार हथियार से काटा गया युवक को
26 मार्च को उसका दोस्त घर से बुला कर ले गया था तभी से लापता था
इसराना पुलिस थाना को शिकायत में युवक की मां ने बताया कि वह गांव मांडी तहसील इसराना जिला पानीपत की रहने वाली है 26 मार्च की सुबह घर से गया था उसे घर से निशु पुत्र राजेश बुलाकर ले गया था लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटा
इसके बाद मां ने निशु को फोन किया नीशू ने मां को बहुत गलत गलत बोला साथी आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया था इसके बाद निशु ने फोन काट दिया था और दोबारा बात नहीं की इसके बाद मां तुरंत थाने में पहुंचे इसकी शिकायत दी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131