धाकड़ न्यूज: हरियाणा में हिसार से यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा व नूंह से अरमान की गिरफ्तारी हुई है। यह दोनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं शुक्रवार को पुलिस ने अरमान को रात में गिरफ्तार किया तथा शनिवार को ज्याति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया। हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा वह अरमान को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। ज्योति को 5 दिन तथा अरमान को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
पिछले कई दिनों से चार जासूस गिरफ्तार हुए है
ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलिजेंस आप्रेटिव्स) के संपर्क में थी। हरियाणा में पिछले कई दिनों से चार गिरफ्तारी हुई है जो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे। इससे पहले पानीपत से बुधवार को 24 वर्षीय नौमान इलाही तथा कैथल से शुक्रवार को 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों और शुक्रवार को ही नूंह से अरमान जो की 22 वर्षीय को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं रोहतक से एक यूट्यूबर को भी पुलिस ने शक के दायरे में लिया है।
ज्योति पाक उच्चायोग की पार्टी शामिल हुई थी
यह यूट्यूबर पर ज्योति के साथ पाक उच्चायोग की पार्टी में शामिल हुआ था। ज्योति और अरमान पाकिस्तानी उच्चायोग के अहसार-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थे। यह वही दानिश है जिसे भारत सरकार ने बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था। जांच एजेंसी गिरफ्तार चारों जासूसों को सामने सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है। हिसार कि न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति को हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने वीरवार देर रात को उसके घर जाकर उसे हिरासत में लिया था।
ज्योति वे दानिश के बीच गहरी बातचीत होने लगी
शुक्रवार को पूछताछ की गई और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने ट्रैवल विद जो के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया हुआ था। 2018 में उसने पासपोर्ट बनवाया था 2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने के बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां पर दानिश से मुलाकात हुई। ज्योति ने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था दोनों की बातचीत होने लगी और गहरा संबंध बन गया पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर अली अहआन से मिली। वहां अली ने उसके रुकने ठहरने और घूमने का प्रबंध किया था।
ज्योति मल्होत्रा कई देशों में ट्रेवल कर चुकी थी वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी उसके इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं इसमें यूट्यूब पर 3.77 लाख इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि इंटेलिजेंस और पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से मिलने के साथ ही उसकी मुलाकात शकीरा और राणा शाहबाज से कराई गई मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होने के बाद वह वापस भारत आ गई इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसने संपर्क में रही थी।
परिवार दोस्तों व किसी को अन्य शक ना हो इसलिए उसने शकीरा का नंबर भी जट रंधावा के नाम से सेव किया था। शाकिर सहित पाकिस्तान के कई अधिकारियों को एजेंसी के लोगों को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम से सूचनाओं देने लगी। ज्योति का दानिश से गहरा जुड़ाव था उसने इसी माह में दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। इसी वजह से वह चौथी बार पाकिस्तान जाने की तैयारी में थी और उसने वीजा के लिए अप्लाई भी कर दिया था।
ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस उसे फंसा रही है उसका सामान भी उठा कर ले गई है पुलिस। उसका पाकिस्तान या किसी दुश्मन देश से कोई संपर्क नहीं है मैं पाकिस्तान घूमने के लिए गई थी।ज्योति के पिता हरीश हिसार में फर्नीचर का काम करते हैं उनकी पत्नी कई वर्ष पहले उन्हें छोड़ चुकी है।

अरमान का भाई अल्ताफ मनरेगा घोटाले मे जेल जा चुका है
नूहू से गिरफ्तार 22 वर्ष के अनुमान भी पाकिस्तान उच्चयोग के कर्मचारी दानिश को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देता था। अरमान के पिता जमील छत्तीसगढ़ की जेल में बंद है। उसका सबसे बड़ा भाई अल्ताफ मनरेगा घोटाले में जेल जा चुका है। वह गांव का सरपंच था। अरमान की शादी 2021 में हुई थी उसके दो बच्चे हैं। उसके विरुद्ध नगीना थाने में देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार अरमान गांव के लोगों को बाहर जाने पर रोकने पर पेपर देने या देकर अपनेपन कि बात बताता था । अरमान के पिता जमील की तो बुआ पाकिस्तान में है उनसे मिलने के लिए अरमान दो बार पाकिस्तान भी गया है। 6 महीने पहले भी अरमान पाकिस्तान ही था इसके अलावा कुछ दिन पहले वह दुबई में क्रिकेट देखने के लिए गया था।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8543&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8358&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131