धाकड़ न्यूज: गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर निवासी राहुल पर धोखा देकर पांचवीं शादी करने व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। बरेली स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका पांचवीं पत्नी रश्मि तोमर ने कंकरखेड़ा थाने पर आरोपी हेड कांस्टेबल समेत तीन ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।रश्मि तोमर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल छठी शादी की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की कि वह बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत है। उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में समन सेल में तैनात है। शिक्षिका का आरोप है कि शादी के बाद से पति शराब पीकर अतिरिक्त दहेज की मांग करता है और मांग पूरी न होने पर मारपीट करता है।

छठी शादी की तैयारी, विरोध पर मारपीट
आरोप है कि जेठ प्रशांत कुमार व सास सतवीरी भी शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसको लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में कई बार वार्ता हो चुकी है। शादी के लगभग एक साल बाद महिला को जानकारी हुई कि उसके पति राहुल ने उससे पहले चार शादियां कर रखी हैं। इससे पीड़िता परेशान हो गई। कुछ दिन बाद शिक्षिका को पता चला कि उसका पति एक और महिला के संपर्क में है और छठी शादी करने की तैयारी में है। जिसका उसने विरोध किया, तो आरोपी ने बरेली पहुंचकर पीड़िता से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका का गर्भ भी गिर गया।
मायके छोड़कर भागा आरोपी पति
आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और मायके में छोड़कर भाग गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी महिलाओें को धोखा देकर शादी करता है और फिर उनका उत्पीड़न करता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com/
ये खबर भी पढ़ें: संदूक में छिपा इश्क: शादीशुदा ने आशिक को बुलाया घर, पकड़े जाने पर संदूक में छिपाया आशिक
गुरु-शिष्या की लव स्टोरी: ट्यूशन से शुरू हुआ प्यार, मंदिर में रचाई शादी, 6 मई को होनी थी शादी
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131